सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को उप विकास आयुक्त – सह – अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा, किशनगंज स्पर्श गुप्ता द्वारा मनरेगा के विभिन्न आयामों में प्रगति की समीक्षा की गयी। उक्त समीक्षात्मक बैठक में मनरेगा अन्तर्गत डेली लेबर इंगेजमेंट, मानव दिवस सृजन, सृजित मानव दिवस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिलाओं की सहभागिता, आधार आधारित भुगतान एवं योजनाओं की पूर्णता इत्यादि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को मनरेगा कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले पंचायत रोजगार सेवको से स्पष्टीकरण पूछने एवं तदनुरूप मानदेय कटौती करने का भी निदेश दिया गया। स्पष्ट रूप से सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक को सचेत किया गया कि दिये गये निदेश के अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। एतद समीक्षात्मक बैठक में डीआरडीए के निदेशक, सहायक अभियंता, मनरेगा, मनरेगा के साथ-साथ सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।