सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
डाबग्राम एक नंबर ग्राम पंचायत के शालुगाड़ा वन विभाग अंतर्गत शिव नगर इलाके के लोग जंगली हाथी के तांडव से परेशान है। वहीं, वन विभाग कि भूमिका को लेकर भी आम लोग नाराज है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात शिव नगर इलाके में दो जंगली हाथी अचनाक घुस आया। इसके बाद हाथी ने इलाके में तांडव मचाना शुरू कर दिया। जिससे दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कुछ दुकाने भी क्षतिग्रस्त हुए है। घटना की खबर मिलते ही शालुगाड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि अक्सर इलाके में जंगली हाथी आते रहता है। बीती रात भी जंगली हाथी इलाके में घुसा और दो घर को पूरी तरह से तोड़ दिया। जबकि हाथी के हमले में कई दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों का आरोप है कि वन विभाग को कई बार इलाके में नजरदारी बढ़ाने और और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कटीले तार लगाने की मांग किया गया है। अब तक की कदम नहीं उठाया गया है।