सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में डीआरसीसी किशनगंज द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना (केवाईपी) का जिले के सभी केवाईपी ट्रेनिंग सेंटरों के संचालकों के साथ एवम जिला नियोजनालय, किशनगंज द्वारा संचालित बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी के लिए योजना का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीआरसीसी सहित जिला नियोजनालय द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम योजना, बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी की प्रगति पर व्यापक रूप से चर्चा की है।
कुशल युवा कार्यक्रम योजना सहित बिहार समुद्र ब्यूरो योजना को और अधिक प्रचार प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओ को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
इस बैठक में डीआरसीसी, किशनगंज के प्रबंधक कुमार नितिन, ज़िला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय, ज़िला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, श्रम अधीक्षक जगर्ननाथ पासवान, जिला कौशल प्रबन्धक छोटू साह सहित ज़िले के सभी केवाईपी ट्रेनिंग सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।