• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा एक  दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

एसएसबी मुख्यालय के आदेश एवं 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देश पर वाहिनी की सी. समवाय और वाह्य सीमा चौकी खटखटी में निः शुल्क चिकित्सा ओपीडी कैंप लगाया गया। जिसमें वाहिनी के चिकित्साधिकारी डॉ मागा राम द्वारा स्थानीय लोगों की निःशुल्क जांच के साथ साथ उनकी समस्याओं के अनुरूप उपलब्ध दवाओं का वितरण किया गया। कैंप के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ मागा राम द्वारा उपस्थित समस्त लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। मानव शरीर बहुत ही अनमोल है इसलिए इसकी हिफाजत करना सभी का कर्तव्य है। अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो आप अपने और अपने परिवार की देखभाल ठीक ढंग से कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि शरीर को नशे की आदत से दूर रखें। नशा शरीर को तो नुकसान पंहुचाता ही है। साथ ही आपकी समाज में छवि भी धूमिल होती है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ मागा राम द्वारा सभी को बताया कि किसी भी समस्या के लिये आप हमें अवगत करा सकते हैं। हम हर संभव कोशिश करेंगे कि आपकी समस्या को सुलझाया जा सके ।कार्यक्रम के दौरान महिलाएं, पुरुष और बच्चों का उपचार व दवा उपलब्ध करवाई गईं जिसमें कुल 70 ग्रामीणों को लाभ प्राप्त करवाया गया। सीमावासियों ने सशस्त्र सीमा बल की सराहना करते हुए कहा कि वाहिनी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाते हैं जिससे सभी लाभान्वित होते हैं। इसके लिए लोगों द्वारा वाहिनी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान समवाय प्रभारी एवं अन्य बल कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *