• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी द्वारा आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित 29 अगस्त तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय के आदेशानुसार एवं 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा दिशा निर्देश पर वाहिनी में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया जिसमें बॉलीबॉल, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, बैडमिंटन, लॉन टेनिस एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाना है। सर्वप्रथम वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कच्छप के द्वारा प्रथम दिन खेले गए बॉलीबॉल मैच के प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी और प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया गया। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कच्छप ने प्रतिभागियों एवं समस्त बलकर्मियों को बताया कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यान चन्द का जन्म हुआ था। मेजर ध्यान चन्द को हॉकी का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने हॉकी खेल में भारत का नाम ऊँचा किया था इसलिए इनके जन्म दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को विभिन्न खेलों और खेल की भावनाओं से परिचित कराना है तथा खेलों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए देश तथा राज्यों में नियमित रूप से अनेक खेलों का आयोजन कराया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना है। किसी भी देश की उपलब्धियों में खेल का भी प्रमुख स्थान होता है। खेल के यही सच्चे खिलाडी अपने प्रतिभा के बल पर विश्व पटल पर उस देश का नाम ऊंचा करते है। साथ में खेलकूद करने से आपसी तालमेल मेलजोल की भी भावना बढती है। खेलों के इसी महत्व के कारण अलग- अलग देशों के बीच भी अब खेलकूद का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है जिसके कारण विभिन्न देशों के लोग एक दुसरे के करीब भी आते है और उनमे खेलकूद के जरिये आपसी प्यार और सहयोग की भावना भी बढती है। एसएसबी अधिकारी ने बताया कि रविवार को 19वीं वाहिनी की समवाय धनतोला, कद्दूभिट्टा, सुखानी और पाठामारी के बीच वॉलीबॉल मैच कराया गया जिसमें आज समवाय, सुखानी विजयी रही और इनका फाइनल 29 अगस्त को अयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लोगों में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने विभिन्न खेलों का आयोजन 21 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में उप कमांडेंट जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट सुनील कुमार, निरीक्षक स्वरूप चंद, निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, उपनिरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक गिरधारी राम एवम अन्य बल कार्मिकों ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *