• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में मनायी गई स्वतंत्रता संग्राम में हंसते हुए फांसी पर चढ़ने वाले रामफल मंडल का शहादत दिवस।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

देश की आजादी में हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले अमर शहीद रामफल मंडल की जयंती समारोह बुधवार को गलगलिया राय चौक में मनायी गयी। इस दौरान धानुक समाज के लोगों ने अमर शहीद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। वहीं शहीद रामफल मंडल के कीर्ति पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में राजेश कुमार राय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में फांसी को गले लगाने वाले अमर शहीद रामफल मंडल को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी। वे हमारे दिलों में बसे हैं। लेकिन, बिहार सरकार ने उन्हें उपेक्षित रखने का काम की है।

शहीद रामफल मंडल जी ने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और इस देश को आजाद कराने में उनका अहम योगदान रहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को इनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर इस देश को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। इस मौके पर
राजेश राय, जंगली राय, सियाराम राय, विजय कुमार राय, अनिल राय, गणेश मंडल, संजय राय, हरिनारायण राय, भोगिन्दर मंडल, निवास राय, मुकेश शर्मा, विकास राय, अमित ठाकुर, उमेश राय, करण रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *