सारस न्युज, किशनगंज।
कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिला अंतर्गत जिला पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम मंगलवार को सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा पंचायत कुसियारी प्रखंड पोठिया स्थित सरकारी चाय फैक्टरी का निरीक्षण किया गया। साथ ही चाय एवं अनानास के बागान का भ्रमण कर चाय उत्पादक किसान जयमिनी तृष्णा, राजेश अग्रवाल, राकेश कुमार, मो आजाद, अनानास उत्पादक किसान मो बदरूज्जमा, रागीब अली एवं ड्रैगन फूट उत्पादक किसान हंसराज नखत एवं अन्य किसानों से वार्ता किया गया। तत्पश्चात अर्राबाड़ी स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में कृषि वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर उद्यानिक फसल को बढ़ावा देने हेतु विचार विमर्श किया गया।
सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज के परिसर में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ, कृषि, वेटनरी, मत्स्य सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा एवं विमर्श किया गया, जिसमें बीएयू सबौर के कुलपति एवं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री भी उपस्थित थे। बैठक एवं भ्रमण कार्यक्रम में कृषि विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार झा, उद्यान निदेशालय के उप निदेशक देव नारायण महतो, पूर्णियाँ प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शष्य) सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानन्द चक्रवर्ती एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इसी क्रम में दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा ने कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत शीतलनगर ग्राम में मखाना उत्पादन से संबंधित शीतला जलकर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मखाना उत्पादक किसान समेशर मंडल, कमरूज्जमा, अर्जीत कुमार, सहरूल, विशनपुर के मुखिया पिन्टु चौधरी, पुरन्दाहा के मुखिया राजेन्द्रर यादव एवं उपस्थित किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से मखाना उत्पादन में बढ़ावा देने के लिए आवश्यक जानकारी एवं विमर्श किया गया। जलकर निरीक्षण में मखाना उत्पादक किसान सहित अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
