सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फाराबाड़ी से डोरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर बुधवार की रात टेढ़ागाछ पुलिस ने एक युवक को 121 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टेढ़ागाछ पुलिस ने मौके पर युवक को शराब के साथ पकड़ लिया।उन्होंने बताया युवक एक साइकिल पर शराब लेकर नेपाल की ओर से आ रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड़कर शराब एवं साइकिल जब्त की गयी।
थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए युवक का नाम गंगा मरांडी (19 वर्ष) पिता स्वर्ग चंदू मरांडी ग्राम लालपानी थाना फतेहपुर जिला किशनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। धनजी कुमार ने कहा कि युवक के साथ 121 बोतल नेपाली ब्रांड की देशी शराब बरामद किया गया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 40.1 लीटर है। युवक के ऊपर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 57/23 में मामला दर्ज की गई है। इस अभियान में थानाध्यक्ष धनजी कुमार सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार चौकीदार प्रदीप हरिजन एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
