सारस न्यूज, किशनगंज।
हार बार की तरह अपराधियों का ठाकुरगंज हाट के दिन शुक्रवार को दिनदहाड़े दो बजे बाइक सवार दो अपराधियो ने महिला के हाथ से साठ हजार रूपए से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। जिससे एक बार फिर छिनतई गिरोह के आतंक के कारण लोग डरे हुए हैं। घटना एसबीआई मैन ब्रांच ठाकुरगंज के नजदीक मस्तान चौक का बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस बैंक संग अन्य स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ जांच में जुटी हुई है।
इस संबंध में पीड़िता शमशीरा बेगम दूधौटी पंचायत के वार्ड 12 निवासी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा ठाकुरगंज से साठ हजार रूपया निकासी करके बैग में रखकर अपने घर जाने के लिए निकली थी। मस्तान चौक से आगे व मस्जिद के समीप दो नीले रंग के अपाचे बाइक पर सवार दो लोग आए और मेरा रूपयो से भरा बैग छीनकर कुर्लीकोट की ओर फरार हो गए। मुझसे रूपयो से भरा बैग झीनने के बाद में बाइक के पीछे भागी थी। सहायता हेतू चिल्लाने पर लोग भी जमा हुए थे। लेकिन तब तक दोनो बाइक सवार अपराधी फरार हो गए थे। पीड़िता ने बताया कि हल्की बारिश होने के कारण छाता लगाई हुई थी। इसलिए आरोपियो का चेहरा नही देख पाई। लेकिन पीछा करने के कारण अपराधियो के बाइक का कलर देखी थी।
प्रभारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। पीड़िता के लिखित शिकायत करने पर मामला दर्ज किया जाएगा।