सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने दो पुराने मादक तस्कर को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के नाम विश्वजीत सरकार उर्फ जाल (25 वर्ष) और मनीष रजक (26 वर्ष) है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वजीत सरकार और मनीष रजक मादक तस्करी का कारोबार करते आ रहे थे। माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस काफी दिनों से दोनों की तलाश कर रही थी। आखिरकार शुक्रवार देर रात को माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने शिवमंदिर – फांसीदेवा मोड़ अंडर पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से 31 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार विश्वजीत सरकार और मनीष रजक बीते कल रात को मादक तस्करी करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शनिवार दोनों आरोपियों सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
