Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया के जाने माने भाषा-विज्ञानी कमलेश कमल को मिला वर्ष 2023 का ‘गोस्वामी तुलसी दास सारस्वत सम्मान’।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

इस वर्ष हिन्दी साहित्य एवं सेवा के क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान ‘गोस्वामी तुलसी दास सारस्वत सम्मान-2023’ हिन्दी के सुप्रसिद्ध विद्वान्, व्याकरणाचार्य एवं भाषा-विज्ञानी कमलेश कमल को प्रदान किया गया। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन (तुलसी भवन) द्वारा तुलसी जयंती समापन समारोह के अवसर पर दिए जाने वाले इस सम्मान के अंतर्गत स्मृति-चिह्न, श्रीफल, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं ₹51,000 की नगद राशि दी गयी।

कमलेश कमल का जन्म बिहार राज्य के पूर्णियाँ जिले में हुआ। कमलेश कमल 2007 में UPSC की परीक्षा पास कर वर्तमान में झांसी में ITBP में डिप्टी कमांडेंट हैं। अब तक इनकी 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, सम्पादकीय, आवरण-कथा, समीक्षा आदि प्रकाशित हो चुकी हैं। हिन्दी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में कमलेश कमल जी की महती भूमिका रही है। इनकी बेस्टसेलर पुस्तक “भाषा-संशय-शोधन ” को गृह-मंत्रालय ने अपने सभी अधीनस्थ एवं संबद्ध कार्यालयों को अधिकाधिक उपयोग करने हेतु निर्देशित किया है।
फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ प्रतिमाह 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है।

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन (तुलसी भवन) के मानद महासचिव  प्रसेनजित तिवारी
ने बताया कि इस वर्ष यह सम्मान तुलसी जयंती समापन समारोह के अवसर पर 27 अगस्त, अपराह्न 5 बजे तुलसी भवन मुख्य सभागार में प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *