• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली से ठाकुरगंज तक एक अतिरिक्त 33 केवी लाइन का निर्माण कार्य शुरू, अगले नौ माह तक कार्य होगा पूर्ण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिजली आपूर्त्ति की बेहतर व्यवस्था को लेकर ठाकुरगंज प्रखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब ठाकुरगंज में विद्युत आपूर्ति के सुधार एवम उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पौआखाली से ठाकुरगंज तक एक अतिरिक्त 33 केवी लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कार्य हेतु सोमवार को ठाकुरगंज पावर हाउस के समीप विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकाश चंद्रा के द्वारा पहला पोल लगा कर कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकाश चंद्रा ने बताया कि जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूरी से ठाकुरगंज पवार सब स्टेशन तक 33 केवी से आने वाली बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होगी तो इस वैकल्पिक लाइन का उपयोग कर ठाकुरगंज प्रखंड को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इससे आम उपभोक्ताओं के साथ साथ प्रखंड में संचालित दर्जनभर औधोगिक प्रतिष्ठानों को भी फायदा मिलेगा।

वहीं इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि किशनगंज से ठाकुरगंज के बीच करीब 50 किमी लंबी 33 केवी लाईन में लाइटिंग, थंडरिंग, बारिश, आंधी – तूफान, पेड़- पौधे के गिरने आदि कारणों से ठाकुरगंज में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कराने में विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पौआखाली – ठाकुरगंज के बीच करीब 24 किमी केवी लाईन के बनने से उक्त समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो उक्त कार्य 33 केवी लाइन खींचने में नौ माह तक का समय लगेगा। अगले साल की गर्मी के सीजन के दस्तक देने तक यहां की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाएगा और उपभोक्ताओं की लो-वोल्टेज व पॉवरकट की समस्या दूर होगी। बताते चलें कि ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ठाकुरगंज ओल्ड पावर हाउस, आईएसडीपी पावर सब स्टेशन एवं चुरली पावर सब स्टेशन में वर्तमान समय में किशनगंज पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जाती है। ठाकुरगंज में पावर ग्रिड प्लांट स्थापित की जा रही है जिसमें अगले दो वर्ष तक बनने की संभावना जताई जा रही है। वहीं ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच अतिरिक्त 33 केवीए लाइन बीछने से ठाकुरगंज प्रखंड को विद्युत आपूर्ति के लिए तीन विकल्प मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *