सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दर्निया पुल के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक बिना नंबर की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया की पकराए आरोपी की पहचान दिलराज अली पिता सकिल अहमद सताल इस्तमरार निवासी के रूप में हुई है। जहाँ पकराए आरोपी के मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिक्की, झोला एवं सीट के अंदर छुपाकर रखे गए ऑफिसर चॉइस 180 एमएल के 15पाउच, आईकॉनिक वाइट स्पेशल 375 एमएल के 14 बोतल एवं इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल के 9 बोतल कुल 11.325 लीटर विदेशी शराब को मौके से जब्त किया गया है। वहीँ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा 30(a), 47 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया है।