Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत ठाकुरगंज के चेंगमारी स्कूल में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षा और हिफाजत की छात्र – छात्राओं ने ली शपथ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रक्षाबंधन के अवसर पर नगर पंचायत ठाकुरगंज सहित प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस क्रम में ठाकुरगंज नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगमारी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में लगे वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षा और हिफाजत की शपथ ली गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कुंडू ने बताया कि पहली बार रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय खुला है। इसलिए छात्र-छात्राओं को यह संदेश देना भी जरूरी है कि हमारे जीवन की रक्षा में पेड़-पौधे भी अहम भूमिका निभाते हैं। इसी बात का संदेश देने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में लगे पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र में बांधकर उसके हिफाजत और सुरक्षा की शपथ ली गई।

छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़- पौधे भाई से कम नहीं है। सब को जीवन देने वाला वृक्ष है। यह हमें और परिवारों को भी सांस देता है। इसे यदि हम भूल जाएंगे तो वृक्ष हमें भूल जाएगा। अतः सिर्फ पौधरोपण से ही काम नहीं चलेगा। इसकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी पावन अवसर पर पौधारोपण पूरे छात्रों व स्टाफ के साथ मिलकर करें। हम सब प्रतिवर्ष वृक्षों को राखी बांध कर त्योहार मनाएंगे। यह भी कहना चाहुंगा कि हर विद्यार्थी एक पौधारोपण कर उसे भाई की तरह मान कर हर साल राखी बांधती है तो वह अपने पूरे जीवन में कम से कम 50 पेड़ तो लगा ही सकती है। इस प्रकार हम सभी पर्यावरण को संतुलित कर पृथ्वी को बचा सकते हैं।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक फतहुल बारी ने कहा कि पेड़ पौधों हैं तो हर तीज त्योहार है, होली दीवाली रक्षा बंधन हैं और जब ये ही नही होंगे तो न हम होंगे और न ही भाई बहन के प्रेम का ये खूबसूरत त्योहार होगा, जिस तरह से बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उसकी सुरक्षा की गारंटी देता है, उसी प्रकार हमें पेड़ों की रक्षा के लिए भी संकल्प लेना चाहिये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कुंडू के साथ सहायक शिक्षक फतहुल बारी, निर्मल कुमार, पुष्पा कुमारी, राम कुमार, रेणु कुमारी, अवनीश मिश्रा आदि शिक्षक के साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं भी विद्यालय में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *