सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज शहर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के दौरान बने सर्विस रोड के बारिश के पानी में डूबे रहने एवं रोड में गड्ढा होने से लोगों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। सर्विस रोड खुद सर्विस खोज रहा है। आरओबी के पश्चिम- उत्तर दिशा में सर्विस रोड पर इतने बड़े गड्ढे पड़ गए हैं कि वाहन चालकों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही आम लोगों को भी दिक्कतें आ रही हैं। रोज कोई न कोई वाहन इस गढ़हे में गिरकर घटना का शिकार हो रहा है।
बताते चले कि एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज पेट्रोल पम्प के समीप सिलीगुड़ी जाने वाले रास्ते पर जो सर्विस रोड है उस पर जल जमाव के कारण एक फीट से भी ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया है। बरसात के कारण इन दिनों पानी भरा है। इसमें बड़े वाहनों को भी निकलने में मुश्किल हो रही है। बरसात के बाद उस गड्ढे में करीब चार से पांच दिन तक पानी भरा रहता है। लोग कई बार कर चुके हैं मरम्मत की मांग- इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर ने बताया कि सर्विस रोड की मरम्मत के लिए कई बार निर्माण कंपनी से मांग भी कर चुके हैं परन्तु कोई समाधान नहीं हो पाया। वही भाजपा जिला महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी केवल निर्माण होने तक ही ख्याल रखते हैं। निर्माण के बाद मरम्मत की और किसी का ध्यान नहीं जाता है। सर्विस रोड पर गड्ढे होने के कारण अब तक कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं पर इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं।
वहीं इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालक अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग को कोई जानकारी नहीं थी। संज्ञान में आने के बाद जल्द सर्विस रोड को मरम्मत कर चलने लायक बनाया जाएगा।
