सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड के कातिल मोहम्मद अब्बास की 10 दिनों की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अब्बास की पेशी को लेकर शुक्रवार सुबह से ही अदलात परिसर को सुरक्षा किले में तब्दील कर दिया गया था ताकि आरोपी के पेशी को दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
बता दें कि इससे पहले जब 22 अगस्त को आरोपी अब्बास को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश करने के दौरान अदालत परिसर में माहौल काफी बिगड़ गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 दिनों की रिमांड पर आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना बताई है। आरोपी ने बताया कि छात्रा से उसकी करीब चार माह से दोस्ती थी। घटना वाले दिन वह सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्रनरेट के पास छात्रा का स्कूल से निकलने का इंतजार कर रहा था। छात्रा के आने के बाद उसे अपनी साइकिल पर बैठाकर माटीगाड़ा स्थित घटनास्थल पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसका प्रतिवाद करने पर उसने ईट से छात्रा के चेहरे पर हमला कर दिया। उसके बाद वह अपने घर चला गया। पुलिस ने एमडी अब्बास पर हत्या करने के साथ पोस्को एक्ट भी दर्ज की है। इधर, शुक्रवार को 10 दिनों की रिमांड के पूरा होने के बाद सिलीगुड़ी अदालत में आरोपी को दोबारा पेश किया गया जिसके बाद न्यायाधीश ने फिर से चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।