सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के वाईएमए क्लब का आज खूटी पूजन संपन्न हुआ है। इस वर्ष उनकी पूजा 78 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। आज वाईएमए क्लब मैदान में खंभ पूजन किया गया। आज से मंडप बनाने का काम आज से शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी इनका खास आकर्षण है। पूजा मंडप मेजाज टाइ आसल राजा ‘ की थीम पर बनाया जाएगा। पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि पंडाल के अलावा मूर्ति में भी विशेष आकर्षण होगा।
