सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के द्वारा दीवार लेखन कार्यक्रम के निमित्त लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत ठाकुरगंज ग्रामीण एवं नगर की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता ठाकुरगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धरमलाल सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से बूथ की शक्ति को लेकर चर्चा हुई ताकि मतदान से लेकर हर कार्यक्रम पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मतदाता से सीधा संवाद हमेशा बनी रहे।
बैठक के दौरान वर्चुअल रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सह दीवार लेखन सह संयोजक शीला पंडित ने बताया कि दीवार लेखन के मुख्य विषय पर सभी बूथ पर 4 से 5 दीवार लेखन करना है। चुनाव में जीत तभी संभव है जब हमारा हर बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक सभी कार्यकर्ता सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को एक एक मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए अथक मेहनत करते है।
उन्होंने बताया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, तब से लेकर आज तक विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ सीधे हम सभी जनता को मिल रहा है। आने वाले दिनों में और भी ऐसी कई योजनाएं भारत सरकार चलाने वाली है, जिसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और उसे मुख्यधारा से जोड़ना है।
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक मोहन सिंह, विधान सभा विस्तारक रूपेश कुमार, जिला महामंत्री बिजली सिंह, नगर प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी, चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभा संयोजक बिप्लब कर्मकार, शक्ति केंद्र प्रभारी (नगर) गोपेश यादव, शक्ति केंद्र प्रभारी (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह, हरदयाल सिंह, नरसिंह, माइकल हेंब्रम, संतोष कुमार, जयराम सिंह, राजेंद्र साह, सुरीत सरकार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।