Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में सरपंच व पंच ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में सरपंच एवं पंचों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना का आयोजन बिहार राज्य सरपंच संघ के तत्वावधान में किया गया। इस धरना में शामिल सरपंच एवं पंचों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिन का धरना रखा। इस क्रम वे सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर आंदोलन करने की बात कही। उन्होंने वेतन भत्ता, एमएलसी के चुनाव में मतदान करने का अधिकार एवं ग्राम कचहरी में नियमित चौकीदार देने की मांग की है। जबतक उन्हें सम्मान नहीं मिलेगा तबतक वे अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।

टेढ़ागाछ प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष इब्राहिम आलम ने बताया राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन संघ के आह्वान पर किया गया है।इसके लिए संघ की ओर से टेढ़ागाछ बीडीओ को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा गया है, जो सरकारी स्तर से राज्य सरकार को दी जाएगी। धरना के समापन में 11 सूत्री मांगों को सरकार तक पहुँचाने के लिए सरपंच संघ टेढ़ागाछ द्वारा स्मार पत्र बीडीओ गन्नौर पासवान को सौपा है। इस मौके पर सरपंच नौशाद आलम, निर्मला देवी, इब्राहिम आलम, निरंजन सह, डिंपल देवी, सफीक आलम, कैलाश बोशाक, कलामुद्दीन, प्रतिभा देवी, स्वरामी बेगम, सबजुन निशा, मो० नौशाद आलम सहित उप सरपंच व पंच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *