सारस न्यूज, वेब डेस्क।
किशनगंज में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना शुक्रवार को करीब 4 बजे घटी।
बताया जा रहा है कि कार का अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ है। पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के धरमपुर की घटना बताई जा रही है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है।
दोनों मृतक किशनगंज ज़िले के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान धरमगंज मझिया रॉड निवासी राजू महतो के बेटे सम्राट महतो (24 वर्ष) और वार्ड नंबर 29 डुमरिया भट्टा निवासी सुरेंद्र नाथ शर्मा के बेटे रत्न कुमार के रूप में हुई है। वहीं धरमगंज निवासी कुंदन पोदार, सोनू पोद्दार और ओम साहनी घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, सभी धरमपुर के नानू होटल में खाना खाने गए थे और खाना खाने के बाद लौधन कि तरफ घूमने जा रहे थे। तभी धरमपुर के जिनतपुर कब्रिस्तान के समीप कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।