सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जाति आधारित गणना का अनुश्रवण के निमित्त पोठिया प्रखंड का भ्रमण किया। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड सभागार में सभी प्रखंड स्तरीय जांच पदाधिकारी को कार्यों के संबंध में ब्रीफिंग किया। प्रत्येक प्रखंड में प्रायः सभी पंचायत में अन्य प्रखंड के पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी प्राप्त डाटा का मिलान करेंगे। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीक़े से त्रुटिरहित डाटा सत्यापन का निर्देश दिया। इसी प्रकार डीएम के निर्देश पर सभी प्रखंड में उस प्रखंड के वरीय नोडल पदाधिकारी ने पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों का ब्रीफिंग किया।
बताते चलें कि प्रगणको द्वारा किए जा चुके जाति आधारित गणना के 5% रेंडमली डाटा का सत्यापन 11 सितंबर से करवाया जा रहा हैं। प्रत्येक दिन पंचायतवार 1% डाटा गोपनीय तरीके से बंद लिफाफे में पदाधिकारियों को उपलब्ध करवाकर पंचायत में हाउसहोल्ड से सत्यापन उपरांत डाटा संबंधित पदाधिकारी अपने चार्ज अफसर को समर्पित करेंगे। तत्पश्चात डाटा की शुद्धता की पुष्टि डीएम – सह – प्रधान जिला गणना पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जानी है।
पोठिया प्रखंड भ्रमण के क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया के कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कौशल विकास केंद्र पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों से कोर्स से संबंधित पूछ ताछ किया तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का निर्देश दिया है।
इसी कड़ी में डीएम ने कई विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने पोठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबाड़ी, मध्य विद्यालय छतरगाछ और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहागी का निरीक्षण किया। मुख्य रूप से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षको की उपस्थिति,कक्षा संचालन, पठन पाठन और साफ सफाई को देखा गया। कई कक्षा में पंखा और पर्याप्त रौशनी नहीं पाए जाने पर उक्त व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने पोठिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और ओपीडी संचालन, चिकित्सको की उपस्थिति, साफ सफाई, दवा उपलब्धता व वितरण को देखा गया। वहीं इस दौरान डीएम व्यवस्थाओं पर संतुष्ट दिखे।
