Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के पहले चरण की हुई शुरुआत। प्रखंड के 140 चिह्नित स्थलों पर कुल 2052 बच्चों एवं 372 गर्भवती माता के टीकाकरण का हैं लक्ष्य।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को प्रखंड ठाकुरगंज के जनता हाट सैफुद्दीन टोला मदरसा में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने फीता काट कर किया। अभियान के प्रथम दिन सत्रवार सर्वे के आधार पर लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट के अनुसार प्रखंड के 21 सत्र में 314 बच्चे एवं 52 महिलाओं को नियमित टीकाकरण को गति देने एवं वंचित बच्चों को सात प्रकार के वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई। उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 7 बीमारियों से बचाने में सहायक-मिशन इंद्रधनुष से बच्चों में होने वाली 7 प्रमुख बीमारियों तपेदिक, पोलियोमाइलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस और खसरा का खतरा कम होगा। इसमें  खसरा रुबैला, रोटावायरस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप-बी और पोलियो के खिलाफ टीकों को भी शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को ले केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार यू–विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है।

प्रखंड ठाकुरगंज में कुल 140 चिह्नित स्थलों पर मिशन इन्द्रधनुष के तहत कुल 2052 बच्चों एवं 372 गर्भवती माता के टीकाकरण का लक्ष्य है।  उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 43 एएनएम, 140 आशा एवं 140 आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग लिया जा रहा हैं। साथ ही जीविका दीदी, शिक्षा विभाग, एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया अपेक्षित है ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की जा सके। डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाएं व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चयनित स्थलों पर गर्भवती महिलाएं व बच्चों के टीकाकरण का इंतजाम सुनिश्चित कराए गए हैं। यहां दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजल्स, विटामीन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जायेंगे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को अभियान के क्रम में टेटनेस- डिप्थेरिया के टीके लगाए जायेंगे।प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसमें सुधार के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत प्रखंड में पहला चक्र 11 से 16 सितंबर, दूसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर व तीसरा चरण 27 नवंबर 02 दिसंबर के बीच संचालित किया जाना है। 02 वर्ष उम्र तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत इसे 100 फीसद तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं इस मौके पर बीसीएम कौशल कुमार, प्रखंड मूल्याकंन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, लेखापाल विवेक कुमार, बीएमसी एजाज अहमद अंसारी, एएनएम कल्याणी कुमारी, आशा आमना खातून आदि अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *