सारस न्यूज, गलगलिया।
पूर्णियाँ के कटिहार मोड़ स्थित रेड लाइट एरिया में मंगलवार की शाम को पुलिस की हुई छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई पूर्णिया एसपी आमिर जावेद के दिशा निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ रेड लाइट एरिया में लोक हुई है। इस छापेमारी में पुलिस ने 06 महिलाओं को हिरासत में लिया है जिसमें एक नाबालिक शामिल है। जानकारी के अनुसार पूर्णिया एसपी आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिल रही थी कि उक्त रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़की को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके बाद एसपी आमिर जावेद ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। हिरासत में लिए गए सभी से पुलिस पूछ-ताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इन महिलाओं में असम व सिलीगुड़ी की महिलाएं है। वहीं नाबालिग की काउंसलिंग कराई जा रही है।
