लैंड फॉर जॉब: लालू यादव खुद उन पार्टियों के हिस्सा थे जिनकी सरकार के अधीन सीबीआई रही, जो पकड़ा जाएगा उसे कष्ट होगा और हल्ला भी मचाएगा, गलती की है तो कानून का सामना करना ही पड़ेगा: प्रशांत किशोर।
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिन मामलों पर लालू यादव पर केस हुआ है और सजा हुई है वो आज का केस नहीं है वो तो 30 बरस से ज्यादा पुराना का केस है, उस पर हर तरह की न्याय प्रकिया और जितने भी जांच थी उसे पूरा करने के बाद न्यायालयों ने उनको सजा दी है। न्यायालय ने उनकी हेल्थ ग्राउंड पर बाहर निकलने की इजाजत दी। ये तो न्यायिक प्रक्रिया है जिसमें जिसने भी गलती किया है उसे सजा मिलेगी। इसमें हल्ला मचाने की कोई जरूरत ही नहीं है। स्वाभाविक है कि जो पकड़ा जाएगा उसे कष्ट होगा और उसके बाद हल्ला मचाएगा। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि ये आज का मामला है, जिसमें ये कहा जाए कि सीबीआई उन पर दबाव बना रही है। ये तो 30 साल पुराना मामला है। सीबीआई कई बार उन सरकारों के भी अधीन रही है जिसके लालू खुद उन पार्टियों के हिस्सा थे। ऐसा तो आप नहीं कह सकते हैं कि सीबीआई पक्षपाती है और लालू के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर आपने गलती की है तो आपको सजा माननी पड़ेगी।
सारस न्यूज, किशनगंज।
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिन मामलों पर लालू यादव पर केस हुआ है और सजा हुई है वो आज का केस नहीं है वो तो 30 बरस से ज्यादा पुराना का केस है, उस पर हर तरह की न्याय प्रकिया और जितने भी जांच थी उसे पूरा करने के बाद न्यायालयों ने उनको सजा दी है। न्यायालय ने उनकी हेल्थ ग्राउंड पर बाहर निकलने की इजाजत दी। ये तो न्यायिक प्रक्रिया है जिसमें जिसने भी गलती किया है उसे सजा मिलेगी। इसमें हल्ला मचाने की कोई जरूरत ही नहीं है। स्वाभाविक है कि जो पकड़ा जाएगा उसे कष्ट होगा और उसके बाद हल्ला मचाएगा। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि ये आज का मामला है, जिसमें ये कहा जाए कि सीबीआई उन पर दबाव बना रही है। ये तो 30 साल पुराना मामला है। सीबीआई कई बार उन सरकारों के भी अधीन रही है जिसके लालू खुद उन पार्टियों के हिस्सा थे। ऐसा तो आप नहीं कह सकते हैं कि सीबीआई पक्षपाती है और लालू के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर आपने गलती की है तो आपको सजा माननी पड़ेगी।
Leave a Reply