राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय स्थित साइबर थाना किशनगंज में ऑनलाईन 33 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में शिकायत दर्ज करवायी गई है। पीड़ित एसएसबी जवान ने दिए आवेदन में कहा कि उसके मोबाइल में 25 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। थोड़ी देर बाद उन्हें एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि वो यूपी से बैंक से बोल रहा है। आपके खाते में 25 हजार की जो निकासी हुई है। उसे वापस लाना है तो मोबाइल में ओटीपी आयेगा। पीड़ित ने ओटीपी को कॉल करने वाले को साझा कर दिया। थोड़ी देर बाद पीड़ित के अकाउंट से 8 हजार रुपये काट लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने शुक्रवार को साइबर थाने में आवेदन सौंपा। आवेदन मिलने के बाद साइबर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।