राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले से सेट बिहार बंगाल सीमा रामपुर चेक पोस्ट के समीप पश्चिम बंगाल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक सवार ने किशनगंज जिले के महीन गांव पंचायत अंतर्गत समदाहा गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिक युवती अम्मेदी खातून को जोरदार ठोकर मार दी।
जिससे अम्मेदी खातून जमीन पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने आनन-पानन अम्मेदी खातून को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अम्मेदी खातून के परिवार को दिया गया। अम्मेदी खातून के परिवार सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान परिवार वालों ने बताया कि अम्मेदी खातून ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी तभी रास्ते में रामपुर चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मारकर फरार हो गया। हम लोगों की इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मिली उसके बाद हम लोग आनन-पानन में सदर अस्पताल पहुंचे। हालांकि अभी तक अम्मेदी खातून की स्थिति नाजुक बनी हुई है।