एक दिन में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) व प्रधाननगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 30 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम परिमल राय, बाबर अली, गफर अली, सलीम शेख ,, तजिबुर रहमान और करीबुल इस्लाम है। आरोपियों में बाबर, गफर, सलीम, तजिबुर और करीबुल मुर्शिदाबाद का और परिमल नक्सलबाड़ी के बाबूपाड़ा का निवासी बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद से सिलीगुड़ी में मादक तस्करी की योजना बनाई गई थी। इस योजना को पूरा होने से पहले ही एसओजी और प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक पुलिस ने विफल कर दिया। आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद से दो ग्रुप करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर लेकर सिलीगुड़ी पहुंचे थे। जिसमें बाबर और गफर दोनों एक बैग में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर तस्करी के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे। शनिवार को बाबर और गफर दोनों दार्जिलिंग मोड़ के पास ब्राउन शुगर कि डिलेवरी के लिए घूम रहे थे। तभी परिमल राय बाइक लेकर ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने पहुंचा। इस दौरान वेश बदलकर बैठी एसओजी और प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दार्जिलिंग मोड़ संलग्न दुर्गागुड़ी इलाके में बाबर अली, गफर अली और परिमल राय को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बैग बरामद हुआ जिसके अंदर से 2 किलो ब्राउन शुगर मिला। इसके बाद तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एक दिन में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) व प्रधाननगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 30 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम परिमल राय, बाबर अली, गफर अली, सलीम शेख ,, तजिबुर रहमान और करीबुल इस्लाम है। आरोपियों में बाबर, गफर, सलीम, तजिबुर और करीबुल मुर्शिदाबाद का और परिमल नक्सलबाड़ी के बाबूपाड़ा का निवासी बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद से सिलीगुड़ी में मादक तस्करी की योजना बनाई गई थी। इस योजना को पूरा होने से पहले ही एसओजी और प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक पुलिस ने विफल कर दिया। आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद से दो ग्रुप करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर लेकर सिलीगुड़ी पहुंचे थे। जिसमें बाबर और गफर दोनों एक बैग में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर तस्करी के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे। शनिवार को बाबर और गफर दोनों दार्जिलिंग मोड़ के पास ब्राउन शुगर कि डिलेवरी के लिए घूम रहे थे। तभी परिमल राय बाइक लेकर ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने पहुंचा। इस दौरान वेश बदलकर बैठी एसओजी और प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दार्जिलिंग मोड़ संलग्न दुर्गागुड़ी इलाके में बाबर अली, गफर अली और परिमल राय को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बैग बरामद हुआ जिसके अंदर से 2 किलो ब्राउन शुगर मिला। इसके बाद तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply