सारस न्यूज, किशनगंज।
पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर निकलने वाली जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर समय नजदीक आ रहा है, जिसको लेकर स्थानीय कमेटी ने जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां भी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में रविवार को ठाकुरगंज शहर से सटे पटेसरी पंचायत के तहत मदरसा जामिया हंफिया गरीब नवाज़ कटहलडांगी के प्रांगण में इलाकाई जिम्मेदारानों, जनप्रतिनिधियों एवं उलमाओं की मौजूदगी में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में मौजूद लोगों ने बारी- बारी से जुलूस ए मोहम्मदी को बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए और कई खास मशवरे दिए।
वहीं पूर्व प्रमुख सह राजद नेता मुश्ताक आलम ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर निकलने वाली जुलूस ए मोहम्मदी से हमारे समाज को आपसी सौहार्द, शांति, और सद्भाव का पैगाम पहुंचाना है। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की बेहूरमति ना करे जिससे हमारे नबी की शान में कोई गुस्ताखी हो। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद इंसानियत को आपसी मुहब्बत का पैगाम देना है न कि समाज में नफरत फ़ैलाना।
दुसरी तरफ़ जुलूस ए मोहम्मदी 28 सितंबर दिन गुरुवार सुबह 10 बजे शहर के पेट्रोल पंप चौक से मरकजी जामा मस्जिद होते हुए जामिया हंफिया गरीब नवाज कटहलडांगी पहुंचेगी, जुलूस के दिन जगह जगह पर भव्य खूबसूरत झालरों और झंडों से सजाना, जुलूस के दौरान नार ऐ तकबीर अल्लाहुअकबर, रिसालत या रसूल अल्लाह के नारे लगाए जाएंगे। किसी तरह के भड़काऊ नारे नहीं लगाने व दूसरों की भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे नहीं लगाने का भी निर्णय लिया गया। डिजे साउंड पर भी रोकथाम की चर्चा हुई। इस मौके पर राजद नेता मुश्ताक आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, मुफ्ती आफाक मिस्बाही, फुफ्ती मुजस्सम फानी, मौलाना अयूब, हाफिज जुल्फिकार अली, मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, सोहेल रजा, सरपंच मौलाना तौहीद आलम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम, सैयद अली, इफ्तेखार आलम, अफसर आलम, मौलाना मुजम्मिल, सालिम अहमद, शमीम रब्बानी आदि मौजूद रहे।