Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की सहायक निदेशक ने की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज में सहायक निदेशक मो मिनहाजुद्दीन की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक सभी कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ किया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित समस्याओं का जायजा लेते हुए सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने हेतु आवश्यकता है।

कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभुकों को त्वरित लाभ पहुचाने और उनके आवेदन को पोर्टल पर अविलंब अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
संबल योजना अंतर्गत बैटरी चालित ट्राईसाईकिल में 60% चलंत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को पंचायत में कार्यरत कर्मियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवश्यक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया गया।
किशनगंज जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना अंतर्गत आवेदकों की संख्या शून्य होने के कारण इस योजना में आवश्यक प्रगति लाए जाने के लिए सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को दुर्घटना एवं अपराधिक घटना में मृतकों के आश्रित से समन्वय स्थापित कर इस योजना अंतर्गत आच्छादित करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही जन शिकायत मामलों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित निष्पादन करने हेतु निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *