Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोषण अभियान की जानकारी एवम प्रचार-प्रसार के लिए निदेशालय से आयी जागरुकता रथ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

पोषण माह की जानकारी जन जन तक पहुंचाने साथ ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजन कन्या उत्थान योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए समेकित बाल विकास मंत्रालय द्वारा एलईडी वेन द्वारा प्रखंड के कई पंचायतों के सुदुर गांव गांव में जाकर वहां के महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया गया।

एलईडी वेन में लघु चलचित्र चला कर लोगों को भ्रुण हत्या को रोकना, लिंगानुपात में समानता, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, कन्याओं के जन्म निबंधन और पुर्ण टिकाकरण को बढ़ावा देना शिशु मृत्यु दर को कम करना, कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों के सही खान पान के तरीके, सहित महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया जाए, ऐसे विषयों में लोगों को लघु फिल्म के माध्यम से बताया गया। वहीं इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दिघलबैंक ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत पहली और दूसरी कन्या के जन्म पर तीन हजार रूपए माता के खाते में सीधे दिया जाता है। कन्या के जन्म के पश्चात् संबंधित आंगन बाड़ी सेविका द्वारा फॉर्म जमा किया जाता है तत्पश्चात प्रथम किस्त्त स्वरूप पहले दो हजार रूपए मिलते हैं और फिर बच्चे के एक से दो वर्ष के होने पर आधार नामांकन कर लेने और बच्चें का संपूर्ण टीकाकरण करवाने के बाद फिर से एक हजार रूपए माता के खाते में सीधे तौर पर ट्रांसफर किए जाते हैं। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी, सेविका रौशन जहां, बेली फातमा, गुलशन आरा सहित सैकड़ों की संख्या में आम लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *