सारस न्यूज, गलगलिया।
पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकासी के लिए निकली युवती हुई लापता। किशनगंज शहर के मोतीबाग की रहने वाली एक युवती के लापता होने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया लोग दंग रह गए। इस मामले को लेकर युवती के पिता ने सदर थाने में आवेदन देकर अपनी बच्ची की खोजबीन की पुलिस से गुहार लगायी है। दिए गए आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि युवती 13 सितंबर को घर से पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकासी के लिए निकली थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तब उसके परिवार के लोगों में अप्रिय घटना की चिंता सताने लगी। परिजनों ने भी युवती की काफी खोजबीन का हर संभव प्रयास किया मगर काफी खोजबीन के बाद भी युवती नहीं मिली। परिजनों को सर्वप्रथम लगा कि लड़की किसी रिश्तेदार के यहां चली गई होगी। पीड़ित के दिए गए आवेदन के अनुसार खोजबीन के कारण थाने में लापता होने के तीन चार दिन बाद शिकायत दर्ज करवायी गई। इधर परिजनों को किसी अप्रिय घटना की आशंका सत्ता रही। इस कारण परिजन भी काफी परेशान है। लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस युवती की खोजबीन व बरामदगी में जुट गई है। पुलिस खोजबीन को लेकर युवती के परिजनों से भी जानकारी इकट्ठा कर रही है।