Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले के 17 नवप्रोन्नत निरीक्षक को आईजी ने स्टार प्रदान कर किया सम्मानित।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

किशनगंज जिले के 17 नवप्रोन्नत निरीक्षक (इंस्पेक्टर ) को पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद के हाथों स्टार प्रदान एवं प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेगनू, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री भी मौजूद थे।

इस दौरान कुल 17 अवर निरीक्षक पद से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन पाने वालों में किशनगंज सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खान, इंस्पेक्टर सरोज कुमार, बीबीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार राम, कुन्दन कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, पहरकट्टआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, वेदान्त सिंह, शिव कुमार प्रसाद, अवर निरीक्षक नंद किशोर सहनी, कुंदन‌ कुमार चौधरी, अजीत कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकआम, तरूण कुमार तरुणेश, राकेश कुमार इत्यादि पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन सभी को बिहार सरकार के द्वारा अवर निरीक्षक से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *