एक सितंबर को पुलिस को आवेदक सकलेल ईमाम पिता स्व.कमरूल हुदा निवासी कॉलेज चौक ईमामनगर थाना- बहादुरगंज के द्वारा अपनी बहन के अपहरण के संबंध में एक आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर बहादुरगंज थाना कांड सं.-309/ 23 दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम द्वारा कांड के तकनीकी अनुसंधान करते हुए लगातार किशनगंज एवं अररिया सहित विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 19 सितंबर को कांड के अपहृता को ग्राम करहरा थाना महलगाँव, जिला- अररिया से बरामद कर थाना लाया गया। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
एक सितंबर को पुलिस को आवेदक सकलेल ईमाम पिता स्व.कमरूल हुदा निवासी कॉलेज चौक ईमामनगर थाना- बहादुरगंज के द्वारा अपनी बहन के अपहरण के संबंध में एक आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर बहादुरगंज थाना कांड सं.-309/ 23 दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम द्वारा कांड के तकनीकी अनुसंधान करते हुए लगातार किशनगंज एवं अररिया सहित विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 19 सितंबर को कांड के अपहृता को ग्राम करहरा थाना महलगाँव, जिला- अररिया से बरामद कर थाना लाया गया। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply