Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनटीएने जारी किया परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर, जेईई का एग्जाम 24 जनवरी से, पांच मई को होगी नीट यूजी की परीक्षा।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 2024 की महत्वपूर्ण परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा (जेईई मेन) सत्र 2024 का ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होगा। रिजल्ट परीक्षा के तीन सप्ताह के अंदर 22 से 24 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा। पहले सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी। वहीं, दूसरे सत्र जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा एक से 15 अप्रैल तक होगी। परिणाम आठ से 11 मई तक जारी किए जाएंगे। जेईई मेन के स्कोर पर 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 56 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन होगा। जेईई मेन की परीक्षा में शीर्ष 2.5 लाख रैंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस 2024 में शामिल होने का मौका मिलेगा।

एनटीए जल्द जारी करेगा कार्यक्रम

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (नीट यूजी) 2024 का आयोजन पांच मई को होगा। इसके लिए अभ्यर्थी एक फरवरी से रजिस्ट्रेशन आरंभ करेंगे। नीट यूजी का रिजल्ट 11 से 15 जून तक संभावित है।
इसके माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष कोर्स में नामांकन होगा। नीट यूजी 2024 का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही एनटीए जारी करेगा। इसके साथ neet.nta.nic.in पर भी नोटिफिकेशन जारी होगा।

सीयूईटी पीजी 11 मार्च व सीयूईटी यूजी 15 मई से होगा शुरू

देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (सीयूइटी-यूजी) व सीयूइटी पीजी का आयोजन होगा। कैलेंडर के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 15 से 31 मई के बीच होगा, जबकि सीयूईटी पीजी 11 से 28 मार्च के बीच होगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार के अनुसार सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर अंतिम व जनवरी के पहले सप्ताह में आरंभ होगाा।

यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा 10 से 21 जून तक

यूजीसी नेट जून 2024 की तिथि भी जारी हो गई है। यह 10 से 21 जून तक आयोजित होगी। एनटीए ने कहा है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के परिणाम तीन सप्ताह के भीतर घोषित होंगे। यूजीसी नेट 83 विषयों में आयोजित किए जाएंगे।

सत्र की महत्वपूर्ण तिथियां

जेईई 2024 सेशन 1: 24 जनवरी से एक फरवरी 2024 तक।
जेईई 2024 सेशन 2: एक से 15 अप्रैल 2024 तक।
नीट यूजी 2024: 5 मई 2024।
सीयूईटी यूजी 2024: 15 से 31 मई 2024।
सीयूईटी पीजी 2024: 11 से 28 मार्च 2024।
यूजीसी नेट जून 2024: 10 से 21 जून 2024 तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *