Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भातगांव पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन। स्थानीय लाभुको ने अनुभव किया साझा तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी किए गए प्राप्त।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत के गलगलिया बस स्टैंड के पास स्थित सामुदायिक भवन- सह- विवाह भवन में जनसंवाद बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में डीएम और एसपी के आगमन पर बीडीओ ठाकुरगंज ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ मेंगनू ,जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। विधायक ठाकुरगंज ने भी बैठक में शिरकत की।

जनसंवाद बैठक का शुभारंभ डीएम, एसपी और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी रही। जनसंवाद में उपस्थित आम-आवाम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन पर संकल्प व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना भी अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। जिलाधिकारी ने स्वयं कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया गया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सिविल सर्विसेज प्रोत्साहन योजना सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दिया जाता है ताकि बच्चे आईएएस आईपीएस, सिविल सर्वेंट बने और वे किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहे। उन्होंने यह भी बताया कि किशनगंज के कुछ गांव में पानी में आयरन की मात्रा अधिक है जिसके लिए कुछ गांव में पानी को शुद्ध करने के लिए फ़िल्टर लगाए गए हैं तथा जिस गांव में अभी फिल्टर नहीं लगे हैं उस गांव में जल्द ही फिल्टर लग जाएगा। डीएम ने अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ ने लोगो को संबोधित कर कहा कि सरकार की योजना जो जिले में चलाई जा रही है उसका पूरा का पूरा फायदा उठावे। आज महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। 2006 में मुख्यमंत्री साइकिल योजना लाई गई तथा 2016 में महिला को 35% आरक्षण दिया गया, इसीलिए आज पुलिस संगठन सहित हर विभाग में महिला मिलेगी। उनके द्वारा अपने पुलिस एकेडमी के पदस्थापन काल के अनुभव को साझा कर बताया गया कि जब दरोगा का प्रशिक्षण दे रहे थे तब वहां किशनगंज का मात्र एक दरोगा था। जिले को लोगो को आगे बढ़ाने पर जानकारी दी गईं। जनसंवाद बैठक को प्रशासन को गांव तक पहुंचने का माध्यम बताया। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को बतलाया। सरकार की योजनाओं से हमारे जीवन में कैसे बदलाव होता है और क्या-क्या बदलाव होता है। उन्हे द्वारा यह बताया गया बिहार का नजरिया बदला है, ग्रामीण विकास योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 99% से अधिक लोगों को आवास प्राप्त हुआ है, जिसके कारण उसके रहन-सहन में बदलाव आया है। किसी के लिए भी रोटी कपड़ा और मकान जरूरी रहता है इसी के संदर्भ में आवास मिल जाने से उसके जीवन में पूर्ण बदलाव होता है उसे आप देख सकते हैं।

विभिन्न वीडियो क्लिप का प्रसारण कर लाभुको के विचार को दिखाया गया। वीना देवी जीविका दीदी के जीवन में आए बदलाव को उनकी जुबान में बोलते हुए वीडियो संदेश दिखाकर लोगो को प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार भातडाला पोखर, बेसरबाटी तालाब पर जल जीवन हरियाली अभियान, कुपोषण पर सक्षम आंगनबाड़ी, बकरी पालन पर परवीन खातून के सफलता की कहानी को वीडियो में दिखाया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने बारी- बारी से विभागीय योजनाओं को बतलाया।

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें। जिला परिषद अध्यक्षा और ठाकुरगंज विधानसभा विधायक साऊद आलम के द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगो को योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने और लाभ लेने का आह्वाहन किया गया। प्रखंड प्रमुख धनीलाल गणेश, दल्लेगांव मुखिया सोंगरा नाहिद, बंदरझूला मुखिया इकरामुल हक़, पथरिया पंचायत के मुखिया अजय सिंह, भातगाॅव मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन उर्फ मुन्ना सिंह, बेसरबटी मुखिया अनुपम देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन तथा स्थानीय लोगो ने योजनाओं पर प्रतिक्रिया /फीडबैक दिया। जनसंवाद में नया टोला बूटीबारी बेसरबाटी पंचायत की जीविका दीदी सोनी मुर्मू ने अपनी सफलता को अपनी जुबान से सुनाया। जन संवाद बैठक में किशनगंज के स्थानीय लोगो विशेषकर जीविका दीदियों के सक्सेस स्टोरी को बड़े स्क्रीन पर दिखा कर लोगो के बीच योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर भातगांव पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *