सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधाननगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी से अपहृत हुई नाबालिग को बिहार – बंगाल बॉर्डर के डालखोला से सही सलामत बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. अख्तर है। वह बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मो. अख्तर काम को लेकर सिलीगुड़ी आता जाता रहता था। इसी दौरान प्रधान नगर थाना अंतर्गत के इलाके की रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग से वो मिलता रहता था। आरोप है कि इसके बाद वह नाबालिग को बहला फुसलाकर सोमवार को सिलीगुड़ी से लेकर चला गया। इधर, नाबालिग को घर में नहीं पाकर परिवार वाले चिंतित हो गए उन्होंने खोजबीन शुरू की। जिस पर उन्हें पता चला कि एक युवक उसे बिहार ले जा रहा है। जिसके बाद नाबालिग के परिवार की तरफ से प्रधान नगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और महज कुछ घंटों में डालखोला पुलिस की मदद से नाबालिग को बिहार – बंगाल बॉर्डर डालखोला से सही सलामत बरामद कर लिया। वहीं, नाबालिग के अपहरण के आरोप में मो. अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। आज गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।