सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत मदरसा असातुल उलूम मीरभिटा में दो कमरे के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक कोष से 12.65 लाख रुपये की लागत से मदरसे में दो कमरे का भवन बनाया जाएगा। इस मौके पर शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भवन के अभाव में छात्रों को काफी कठिनाई होती थी जिसे देखते हुए मदरसा को दो कमरे का भवन दिया गया है। भवन बनने से छात्रों की परेशानी दूर होगी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने बच्चे को पढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं इस अवसर पर नगर उप चेयरमैन प्रतिनिधि नौशर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबुजर गफ्फारी, मदरसा के सदर अंजर आलम, हेड मौलवी क्वारी नसीम, सचिव अखलाक आलम सहित कई नगर के अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे है।