Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के गौतम कुमार सिंह को मिला फॉरएवर स्टार इंडिया का अवार्ड। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के हाथों जयपुर के मैरियट होटल में आयोजित फंक्शन में दिया गया अवार्ड।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गत रविवार को इंट्रालाइफ और फॉरएवर लीव्स द्वारा अवॉर्ड सेरेमनी फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स 2023 सीजन 4 का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर के टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में हुआ जहां ठाकुरगंज के एक गुदरी के लाल ने भी कमाल कर दिया। फॉरएवर स्टार इंडिया का अवार्ड सेरोमोनी में ठाकुरगंज प्रखंड के सुदूर देहात सखुआडाली पंचायत के के तैमूरगच्छ बालुबाड़ी निवासी गौतम कुमार सिंह को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया। गौतम कुमार सिंह को बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथों जयपुर के मैरियट होटल में आयोजित फंक्शन में अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड प्राप्त कर गौतम कुमार सिंह ने वर्कशॉप, सेमिनार, फैशन शो, मॉडलिंग, रैंप वॉक आदि में बेहतर मेकअप आर्टिस्ट के रुप में अपनी एक नई पहचान बनाई हैं।

गौतम कुमार सिंह के माता सुगम देवी एवं पिता सोगन सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र घर का माली हालत की गंभीरता को देखते हुए वर्ष 2012 में ठाकुरगंज उच्च विद्यालय ठाकुरगंज से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रीनि से उत्तीर्ण कर मुंबई के लिए रवाना हो गया और 10 साल के कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि गौतम को वर्ष 2021 में सिलिगुड़ी में आयोजित एक सेरोमिनी में टॉलीवुड स्टार दीया मुखर्जी के हाथों भी राइजिंग स्टार अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच से गौतम कुमार सिंह की हौसला अफजाई की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। गौतम कुमार सिंह ने बताया कि ये देश की पहली ऐसी अवॉर्ड सेरेमनी है जिसमें अवॉर्डीज को गूगल एवं यूट्यूब पर रैंकिंग प्रदान की जाती है और वहां उनका प्रोफाइल टॉप पर रहता है। हर एक अवॉर्डी की गूगल रैंकिंग, एफसीया आईडी जनरेट की गई है। अवॉर्ड लेते हुए अवॉर्डी की वीडियो क्लिप यूट्यूब एंड ओटीटी पर अपलोड होगी जो कि लाइफटाइम तक रहेगी और उनकी प्रोफाइल गूगल पर टॉप रैंक करेगी। वहीं गौतम कुमार सिंह की इस उपलब्धि से उसके गांव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *