राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पर्वाधिराज दशलक्षण महापर्व के अवसर पर किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित जैन मंदिर से जैन युवा मंडल के तत्वाधान में जैन समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य शोभा यात्रा मैं विभिन्न तरह के झांकियां देखी गई। शोभा यात्रा शहर के महावीर मार्ग स्थित जैन मंदिर से होते हुए गांधी चौक, नेम चंद रोड, फल चौक, धर्मशाला रोड होते हुए जैन मंदिर में संपन्न हुई। भव्य शोभा यात्रा में जेन समाज के अध्यक्ष सह समाजसेवी त्रिलोक चंद्र जैन, गुरुद्वारा के प्रबंधक लखविंदर सिंह संजय जैन व वह अन्य म वह अन्य गण्य-मान लोग मौजूद थे।