Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बड़ी शान व शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, प्रखंड के अलग- अलग हिस्सों से जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए आशिक ए रसूल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में जश्न-ए ईद मिलाद उन नबी सल्ललाहू अलैह व सल्लम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर गुरुवार को इलाके के मौलानाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बड़ी शान व शौकत के साथ जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलुस ए मोहम्मदी में शामिल होने के लिए प्रखंड के अलग – अलग हिस्सों से जुलूसों का टोली ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक में एकत्रित होकर मरकजी सुन्नी जामा मस्जिद के रास्ते नगर के मुख्य मार्ग होते हुए जामिया हंफिया गरीब नवाज़ कटहलडांगी पहुंचा, जहां जुलुस एक जलसा में तब्दील हो गया। जुलुस में अलग – अलग जगहों से बड़ी संख्या में आशिक ए रसूल के साथ- साथ मुख्य रूप से पूर्व विधायक नौशाद आलम, राजद नेता मुश्ताक आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रहीमुद्दीन उर्फ हेबर बाबा, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, गुलाम हसनैन, विधायक प्रतिनिधि सालिम अहमद, एमआईएम प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज उर्फ कल्लू, पूर्व उप प्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन, मुखिया शकील अख्तर, जदयू नेता निजामुद्दीन, नसीम खान, मोकीमुद्दीन आदि शामिल रहे। वहीं जुलूस में शामिल बुजुर्ग, बच्चों, व जवानों ने हाथ में रंग बिरंगी इस्लामिक झंडे के साथ नारे तकबीर अल्लाह-हु-अकबर, नारे रेसालत या रसूल अल्लाह, सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाए गए। जुलूस ए मोहम्मदी जिन मार्गों से गुजरी मरहबा की सदा से हर गली हर मोहल्ला में सरकार की आमद मरहबा के नारे गूंज उठे। जुलूस के माध्यम से समाज के लोगों ने पैगंबर मोहम्मदी सल्ललाहू अलैह व सल्लम के जीवनी, उनके संदेशों का पालन करने का संदेश दिया।

जुलूस के बाद कटहलडांगी कर्बला मैदान जलसा में हुआ तब्दील:

वहीं दूसरी तरफ कटहलडांगी कर्बला मैदान में पहुंचे सभी अकीदतमंदों के बीच इलाके के मशहूर उल्माओं में मौलाना आफाक आलम रिज़वी, मौलाना इमामुउद्दीन, शफी अहमद सादी, कारी अब्दुल रब, मुफ्ती मुजस्सम फानी, मुफ्ती जिशान, मौलाना अयूब आलम, मौलाना अमीरुद्दीन, मौलाना तहसीन रजा निजामी आदि ने बारी-बारी से संबोधित करते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के शान में उनके सीरत पर विस्तृत रूप से रौशनी डाली। इस दौरान शायर अकमल रजा, आमीर रजा बिस्मिल, हाफिज तौसीफ़ ने नबी की शान में कई नातियां कलाम पेश किए। इसी बीच अल्हाज काजी अब्दुल गफ्फार ने जुलूस में शामिल सभी अकीदतमंदों को कमिटी की जानिब से जश्न ए ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद पेश करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज उम्मते रसूल सरकारे दो जहां के एखलाक वो किरदार और उसवाए हसना को छोड़ कर जमाने के पीछे चलने लगा है। हमें रसूल की जात से उम्मीद वासिक है कि उनकी रेसालत नबूवत सीरत और रहमत हमारे दिलों को आसुदा कर के हमें सेरातें मुस्तकीम पर चलने की हमेशा दावत देते रहेंगे। प्रोग्राम की अध्यक्षता मुफ्ती आफ़ाक और मंच संचालन मौलाना मुस्लिम ने निभाई। आखिर में मुल्क की सलामती, खुशहाली, अमन चैन के लिए सामूहिक रूप से दुवाएं मांगी गई। जलसा को कामयाब बनाने में पटेशरी मुखिया दिलशाद राही, समिति तालिब हुसैन, सैयद अली, इफ्तेखार आलम, अफसर आलम, नसीम अख्तर आदि की महती भूमिका रही। इस दौरान जुलुस में किसी तरह का कोई खलल न पहुंचे जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन की टीम सुबह से ही मुसतैद दिखे। जिसमें थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, इक़बाल अहमद खां, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नगर ईओ कुमार ऋत्विक, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *