Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 वीं बटालियन एसएसबी के जवानो द्वारा उच्च विद्यालय भाटाबारी में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का किया आयोजन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

12वी बटालियन एसएसबी मोहमारी के कमांडेंट सतपाल शर्मा के नेतृत्व में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भाटाबारी के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार मांझी के मौजूदगी में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसके तहत जानकारी देते हुए कमांडेंट सतपाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एसएसबी के जवानो द्वारा हर गावं की मिट्टी को संग्रह किया जा रहा है। वहीँ उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य जन जन तक वीर शहीदों के बलिदान को याद करवाना है। मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन देश के वीरों को नमन और देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पुरे भारतवर्ष के जिले के गावं कि मिट्टी को एकत्रित कर नई दिल्ली तक ले जाया जाना है। जहाँ राष्ट्रिय वार मेमोरियल के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है, जिससे उन शहीद वीर जवानो के बलिदान को याद रखा जा सकें।

वहीँ कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्या सह भाजपा नेत्री खुशो देवी एवं भाजपा जिला परवक्ता किशलय सिन्हा ने मौके पर मौजूद स्कूली बच्चों को नियमित पठन-पाठन पर ध्यान देने हेतु कई प्रकार कि जानकारियां प्रदान किये।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा विधानसभा विस्तारक जयप्रकाश यादव, वरिष्ठ ग्रामीण हीरालाल सिंह, शम्भू कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष जवाहर लाल प्रसाद सिंह,सचिव रीता देवी, नेहरू युवा केंद्र से धीरज कुमार,सहायक शिक्षक तेजनारायन दास, शिक्षिका फिरदोश फराणा सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *