Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चेन्नई से लापता हुई नाबालिग लड़की सिलीगुड़ी से बरामद, असम का एक युवक भी गिरफ्तार, चेन्नई पुलिस व नाबालिग के परिजन सिलीगुड़ी के लिए हुए रवाना।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

स्वंयसेवी संस्था की सर्तकता की वजह से चेन्नई से लापता हुई नाबालिग को सिलीगुड़ी में बरामद किया गया है। स्वंयसेवी संस्था ने बीती रात को जंक्शन से एक नाबालिग और एक युवक को पकड़कर प्रधान नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले असम का निवासी 25 वर्षीय बिक्की रवि दास चेन्नई गया हुआ था। वहां परएक नाबालिग से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद नाबालिग से शादी करने के लिए बिक्की रवि दास नाबालिग युवती को अपने साथ भगाकर असम ले जाने वाला था। इसके बाद वह बिक्की रवि दास नाबालिग को लेकर एनजेपी रेलवे स्टेशन उतरा था। वहां से असम जाने के लिए बिक्की नाबालिग को लेकर जंक्शन पहुंचा। इस दौरान एक स्वंयसेवी संस्था की नजर उन दोनों पर पड़ी। संस्था के सदस्यों ने जब युवक और नाबालिग से पूछताछ की तो उन पर संदेह हुआ। जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने युवक और नाबालिग को प्रधान नगर थाना को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक और नाबालिग से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने चाई। लड़की नाबालिग होने के कारण पुलिस ने बिक्की रवि दास पर नाबालिग का अपहरण करने के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की तरफ से चेन्नई पुलिस को नाबालिग के विषय में सूचित कर दिया गया है। चेन्नई पुलिस और नाबालिग के परिवार वाले सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *