देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
दारुल उलूम चौक स्तिथ रसल उच्च विद्यालय के मैदान में गाँधी जयंती के अवसर पर एसपी -11 एवं नागरिक एकादश बहादुरगंज की टीम के बिच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जहाँ इस क्रिकेट मैच में एसपी -11 की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 16 ओवर में 129 रन बटोरे। वहीँ नागरिक एकादश बहादुरगंज की टीम ने महज 9 ओवरों में धुंवादार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर जीत का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
जहाँ मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर विनय कुमार ने विजेता टीम के कप्तान भानु कुमार एवं रनर टीम के कप्तान कुणाल कुमार के साथ ही साथ मैन ऑफ़ दि मैच के रूप में नागरिक एकादश टीम के खिलाड़ी रवि कुमार को पुरस्कृत कर उन्हें खेल के महत्व संबंधित विशेष जानकारी प्रदान किये।