• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के रूईधासा में विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, उद्घाटन मैच में नेपाल की टीम ने दिघलबैंक को 6-1 से किया पराजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा स्थित हसारत फुटबॉल मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को विलेज चैंपियंस  कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में पुर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम शामिल हुए। मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की। उदघाटन मैच नेपाल फ्रेंड्स क्लब, भद्रपुर व जीवन ज्योति फुटबॉल क्लब दिघलबैंक के बीच खेला गया जिसमे नेपाल फ्रेंड्स क्लब, भद्रपुर ने एकतरफा मैच में 06 – 01 से विजयी रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पुर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति को धन्यवाद दिया व कहा कि गाँव मे ऐसे खेल का आयोजन होना अच्छी बात है। खेल से युवा वर्ग एकता व अनुशासन सिखाती है व खेल युवाओं को नशा से भी दूर करती है। उन्होंने दोनों टीमों के उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेले। खेल में हार- जीत होता हैं। उन्होंने कहा कि खेल में भी रोजगार के साधन है और बेहतर खेलने के साथ जिला का नाम रोशन करते हुए राज्य एवं देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। वही मैच में रेफरी की भूमिका संजय कुमार सिंहा एवं लाइंस मैन विशाल राय व वैभव चौधरी ने निभाई।

मौके पर स्थानीय मुखिया शमीम अख्तर, पुर्व मुखिया रामदास गणेश, पुर्व सरपंच मो इमामुउद्दीन, पेटशरी पैक्स चेयरमैन मो अंजार, पंसस अजमल सानी व जकी अनवर आदि मुख्य रूप से मौजुद थे।
वहीं इस उद्घाटन मैच को सफल बनाने में आयोजक समिति के अध्यक्ष जकी अनवर, उपाध्यक्ष मकबूल आलम, सचिव शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष मो मुश्ताक, प्रबंधक मो जावेद आलम, व्यवस्थापक वसीम अकरम, संयोजक मो जुबेर आलम, सह संयोजक मो इश्तियाक, निदेशक मो शहरेयार, संचालक मो इमामुद्दीन आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *