किशनगंज मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल किशनगंज के अंतर्गत आने वाली 72 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सोमवार को सीमावर्ती गाँव कैलाडांगी मे सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईश औल उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सी सुबल किशनगंज एवं बी०एस०एफ० वाइफ वेलफेयर ऐसोसिऐशन क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज की अध्यक्षा श्रीमती मोना औल द्वारा वाहिनी समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा, वाहिनी के अन्य अधिकारियों, अधिनय अधिकारियों, जवानों तथा वाहिनी के बाबा सदस्यों तथा गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों और स्कूलों के लिए जरूरी सामान का वितरण के साथ-साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान डा० शहीना एम०सी० (सहायक कमांडेट / मेडिकल आफिसर) क्षेत्रिय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज, सा० महेश कुमार (सहायक कमांडेट / मेडिकल आफिसर) 152 वी वाहिनी एवं डा० अनिमेश पाल (मेडिकल आफिसर) माता गुजरी मेडिकल अस्पताल किशनगंज, डा० प्रीतम देवनाथ (2nd मेडिकल आफिसर) BPHC रायगंज के द्वारा सीमावर्ती गाँव कैलाडांगी एवं अन्य निकटवर्ती सीमावर्ती गाँवो के लगभग 228 पुरुष, 208 महिला एवं 76 बच्चो का बुनियादी हेल्थ चैकअप किया गया तथा निशुल्क दवाईयाँ प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया तथा उन्हें नशीली चीजों के सेवन से बचने की सलाह दी गई एवं गाँववासियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए वाहिनी द्वारा चुने गए सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज ग्राम कैलाडांगी के ग्रामीणों एवंम् स्कूली बच्चों के लिए एक 250 लिटर आओ, 10 सोलर लाईट, 01 कम्प्युटर सहायक उपकरण के साथ, 01 ऑफिस चेयर 01 आफिस टेबल, 04 फुटवाल, 04 वॉलीवाल, 08 सेलिंग फैन एवं अन्य सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज ग्राम परियाल के ग्रामीणों एवंम् स्कूली बच्चों के लिए एक 250 लिटर आओ, 10 सोलर लाइट, 06 जोड़ा बेंच डेस्क और वाइडेंट विलेज घुलवाखारी के ग्रामीणों एवं बच्चो के लिए 07 सोलर लाइट, 02 फुटवाल, 02 वॉलीवाल का वितरण किया गया ।
इस गतिविधि के अन्त में श्री ईश औल उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज द्वारा उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके तथा वो अपराधिक गतिविधियो की ओर अग्रसर न हो पाय। साथ ही उप महानिरीक्षक महोदय ने ग्रामीणों को स्वच्छ पानी एवं पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में बताया तथा बच्चो के लिए इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक ढंग से हो पाये ग्रामीणों ने 72 वी वाहिनी द्वारा कराये गये सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने यह भी आश्वासन दिया कि वे सीसुबल को सीमा पर होने वाले अपराधों को रोकने, अपराधी या तस्कर को उस क्षेत्र में देखा जाता है तो उन्हें पकड़वाने में 72 वीं वाहिनी की मदद के लिए हमेशा आगे आयेगे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल किशनगंज के अंतर्गत आने वाली 72 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सोमवार को सीमावर्ती गाँव कैलाडांगी मे सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईश औल उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सी सुबल किशनगंज एवं बी०एस०एफ० वाइफ वेलफेयर ऐसोसिऐशन क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज की अध्यक्षा श्रीमती मोना औल द्वारा वाहिनी समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा, वाहिनी के अन्य अधिकारियों, अधिनय अधिकारियों, जवानों तथा वाहिनी के बाबा सदस्यों तथा गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों और स्कूलों के लिए जरूरी सामान का वितरण के साथ-साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान डा० शहीना एम०सी० (सहायक कमांडेट / मेडिकल आफिसर) क्षेत्रिय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज, सा० महेश कुमार (सहायक कमांडेट / मेडिकल आफिसर) 152 वी वाहिनी एवं डा० अनिमेश पाल (मेडिकल आफिसर) माता गुजरी मेडिकल अस्पताल किशनगंज, डा० प्रीतम देवनाथ (2nd मेडिकल आफिसर) BPHC रायगंज के द्वारा सीमावर्ती गाँव कैलाडांगी एवं अन्य निकटवर्ती सीमावर्ती गाँवो के लगभग 228 पुरुष, 208 महिला एवं 76 बच्चो का बुनियादी हेल्थ चैकअप किया गया तथा निशुल्क दवाईयाँ प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया तथा उन्हें नशीली चीजों के सेवन से बचने की सलाह दी गई एवं गाँववासियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए वाहिनी द्वारा चुने गए सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज ग्राम कैलाडांगी के ग्रामीणों एवंम् स्कूली बच्चों के लिए एक 250 लिटर आओ, 10 सोलर लाईट, 01 कम्प्युटर सहायक उपकरण के साथ, 01 ऑफिस चेयर 01 आफिस टेबल, 04 फुटवाल, 04 वॉलीवाल, 08 सेलिंग फैन एवं अन्य सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज ग्राम परियाल के ग्रामीणों एवंम् स्कूली बच्चों के लिए एक 250 लिटर आओ, 10 सोलर लाइट, 06 जोड़ा बेंच डेस्क और वाइडेंट विलेज घुलवाखारी के ग्रामीणों एवं बच्चो के लिए 07 सोलर लाइट, 02 फुटवाल, 02 वॉलीवाल का वितरण किया गया ।
इस गतिविधि के अन्त में श्री ईश औल उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज द्वारा उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके तथा वो अपराधिक गतिविधियो की ओर अग्रसर न हो पाय। साथ ही उप महानिरीक्षक महोदय ने ग्रामीणों को स्वच्छ पानी एवं पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में बताया तथा बच्चो के लिए इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक ढंग से हो पाये ग्रामीणों ने 72 वी वाहिनी द्वारा कराये गये सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने यह भी आश्वासन दिया कि वे सीसुबल को सीमा पर होने वाले अपराधों को रोकने, अपराधी या तस्कर को उस क्षेत्र में देखा जाता है तो उन्हें पकड़वाने में 72 वीं वाहिनी की मदद के लिए हमेशा आगे आयेगे।
Leave a Reply