ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में नृत्य व गायन के माध्यम से शिक्षकों को उनके दायित्व निर्वहन के प्रति धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक चन्द्र शेखर ने बताया कि यूनेस्को ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संघठन के सिफारिश पर 05 अक्टूबर 1994 से प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के अधिकारों व दायित्वों के परिप्रेक्ष्य में विश्व शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि यूनेस्को ने वर्ष 2023 के विश्व शिक्षक दिवस को लेकर जारी बयान में कहा है कि इसका उद्देश्य शिक्षकों की संख्या में कमी को कम करना और वैश्विक स्तर पर उनकी ताकत बढ़ाना है। यह इस बात की भी जांच करेगा कि शिक्षा प्रणाली, समाज, समुदाय और परिवार शिक्षकों को कैसे पहचानते हैं और उनका कैसे समर्थन करते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व शिक्षक दिवस की इस साल की थीम है, हमें जो शिक्षा चाहिए उसके लिए शिक्षकों की आवश्यकता है। शिक्षकों की कमी को दूर करने की वैश्विक अनिवार्यता है। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षकों ने बारी-बारी से बच्चों को इस कार्यक्रम का आयोजन करने व उनके सम्मान में मनमोहक तरीके से उन सभी का शुक्रिया अदा करने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अच्छी तालीम हासिल कर विभिन्न संवैधानिक पदों को सुशोभित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कन्हैया लाल शर्मा, राजेश कुमार, तपेश वर्मा, रिजवी सजेदा बेगम, मोनिका राय आदि ने इस दिन को शिक्षकों को समर्पित एवं वर्ल्ड टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करने के लिए स्कूली बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में नृत्य व गायन के माध्यम से शिक्षकों को उनके दायित्व निर्वहन के प्रति धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक चन्द्र शेखर ने बताया कि यूनेस्को ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संघठन के सिफारिश पर 05 अक्टूबर 1994 से प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के अधिकारों व दायित्वों के परिप्रेक्ष्य में विश्व शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि यूनेस्को ने वर्ष 2023 के विश्व शिक्षक दिवस को लेकर जारी बयान में कहा है कि इसका उद्देश्य शिक्षकों की संख्या में कमी को कम करना और वैश्विक स्तर पर उनकी ताकत बढ़ाना है। यह इस बात की भी जांच करेगा कि शिक्षा प्रणाली, समाज, समुदाय और परिवार शिक्षकों को कैसे पहचानते हैं और उनका कैसे समर्थन करते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व शिक्षक दिवस की इस साल की थीम है, हमें जो शिक्षा चाहिए उसके लिए शिक्षकों की आवश्यकता है। शिक्षकों की कमी को दूर करने की वैश्विक अनिवार्यता है। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षकों ने बारी-बारी से बच्चों को इस कार्यक्रम का आयोजन करने व उनके सम्मान में मनमोहक तरीके से उन सभी का शुक्रिया अदा करने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अच्छी तालीम हासिल कर विभिन्न संवैधानिक पदों को सुशोभित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कन्हैया लाल शर्मा, राजेश कुमार, तपेश वर्मा, रिजवी सजेदा बेगम, मोनिका राय आदि ने इस दिन को शिक्षकों को समर्पित एवं वर्ल्ड टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करने के लिए स्कूली बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply