सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुट्टी पंचायत स्थित भवानीगंज बाजार में बकाया रुपए की मांग करने पर एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जहां घटना घटित होने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के पश्चात घटना में घायल दिलशाद पिता सइमुद्दीन को परिजनों द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया गया। घायल की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं घायल के परिजनों ने घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों गांव के ही एक व्यक्ति ताजुद्दीन को उन लोगों के द्वारा जमीन बेची गई थी जिसके कुछ रुपए बकाया थे। वही बकाया राशि की मांग करने पर ताजुद्दीन ने दिलशाद पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
