Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने जिले के सभी अंचलाधिकारी के कार्यों एवं राजस्व संग्रहण से संबंधित कार्यों की समीक्षा, डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

समाहर्त्ता किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों एवम राजस्व संग्रहण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। अपर समाहर्त्ता, डीसीएलआर और सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू लगान वसूली, सेस, दखल देहानी, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण, न्यायालय वाद, भू हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा एवम अन्य बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए समाहर्त्ता ने राजस्व कार्यों पर आवश्यक निर्देश दिए।

राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा उपरांत सभी अंचलाधिकारियो को ऑनलाइन दाखिल – खारिज वाद निर्धारित समयावधि में निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। लगान वसूली में वृद्धि लाने का भी निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी अंचलाधिकारियो को निदेशित करते हुए कहा कि कार्यालय में आए लोगों से अवश्य मिलें और उनसे ठीक ढंग से बर्ताव करें। कही कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए, सभी अधिकारी जनता के कार्यों का निष्पादन तत्परता से करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *