• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के दल्लेगांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दल्लेगांव पंचायत स्थित अंडाबाड़ी गांव में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सुमित कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के प्रधानाध्यापक मो जहांगीर आलम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी को बीडीओ सुमित कुमार ने तथा एसडीपीओ गौतम कुमार को मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने गुलदस्ता देकर स्वागत एवं सम्मानित किया।

जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सोगरा नाहिद सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। बीडीओ सुमित कुमार ने स्वागत भाषण का संबोधन किया।

इस मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रम के जरिए जिला प्रशासन द्वारा सरकार की सारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही हैं। साथ ही साथ योजनाओं के संबंध में उनकी राय भी ली जा रही हैं।

मौके पर मौजूद एसडीपीओ गौतम कुमार ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि किन्हीं को भी पुलिस से किसी भी तरह मदद की आवश्यकता हो तो मुझसे अपनी बात को कह सकते हैं, उन्हें जरूरी कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बीडीओ सुमित कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का मतलब है सरकार द्वारा आयोजित विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना एवं जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में जितनी भागीदारी विभाग की है, उतनी ही भागीदारी आमजनों की भी है। यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं। जितनी भी योजना का क्रियान्वयन होता है, राज्य सरकार की योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना, राजस्व विभाग, अति पिछड़ा व पिछड़ा जाति कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, अनुसुचित जाति जनजाति विभाग की योजना और अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रमुखता से लाभ लेने का आग्रह किया। वहीं सीओ ओमप्रकाश भगत ने राजस्व विभाग के कार्यों को बतलाया और भूमि संबधी विवाद को हल करने हेतु अभी थानों में अंचल द्वारा प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार के आयोजन पर जानकारी दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल ने खाद्य आपूर्त्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, बीपीआरओ अजीत कुमार ने पंचायती राज विभाग, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, बीएओ राजेश कुमार ने कृषि विभाग, प्रखंड समन्वयक (एलएसबीए) हिमांशु कुमार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर फायदा उठाने का आग्रह किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, उपप्रमुख आरफीन हुसैन, कनकपुर मुखिया प्रतिनिधि शकील अख्तर उर्फ राजा, विद्युत सहायक अभियंता अमरजीत कुमार, विद्युत कनीय अभियंता (ग्रामीण) कृष्ण कुमार यादव, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, बीआरपी अजय कुमार सिंहा, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार, बीएचएम बसंत कुमार, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *