सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जी समवाय सुखानी के जवानों ने 150 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। उक्त करवाईं 19वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट, रविकांत द्विवेदी ठाकुरगंज के दिशा-निर्देश पर की गई। गुप्त सूचना के आधार पर “जी” समवाय सुखानी सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं बिहार पुलिस (सुखानी थाना) के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 118/1 से लगभग 10 मी. (भारत की ओर) समय लगभग 05:40 बजे एक तस्कर को 150 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। जो इस शराब के खेप को नेपाल से भारत की तरफ अवैध रूप से ला रहा था। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम विशाल कुमार, उम्र- (22 वर्ष) पिता- राजेश कुमार, कादोगाँव निवासी बताया। शराब तस्करी का संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर के पास से बरामद 150 बोतल नेपाली शराब के साथ थाना सुखानी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।